Latest News

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर सातवे दिन भी जारी रहा महंत परमहंस का अन्न जल त्याग अनशन#Public Statement


 (पब्लिक स्टेट मेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 18/10/2020 कानपुर: आचार्य पीठ तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास का आमरण-अनशन 7वें दिन भी जारी रहा। वह हिंदू राष्ट्र के समर्थन में अन्न-जल का त्यागकर अनशन पर हैं। अब उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। रेजीडेंट मजिस्ट्रेट, सीओ राजेश राय व काेतवाल आशुतोष मिश्रा संग अनशनकारी महंत काे रविवार को दाे चक्राें में मनाने की काेशिश कर चुके हैं। फिर एडीएम सिटी डॉ. वैभव शर्मा व एसपी सिटी विजयपाल ने अनशन ताेड़ने का अनुराेध किया। लेकिन वह नहीं मानें और उनका अनशन जारी है

रविवार को परमहंस के समर्थन में विश्व हिंदू रक्षा संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्चना सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सनातनी संताेष दूबे भी आमरण-अनशन पर बैठ गए हैं। अनशनकारी महंत काे लगातार समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है। देवरिया से आए सेवानिवृत्त अध्यापक हरिशरण पांडेय ने सैंकड़ाें लाेगाें के साथ महंत काे समर्थन दिया। श्रीराम हास्पिटल की मेडिकल टीम ने अनशनरत महंत का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें आज भी उनका वजन 88 किलाे पाया गया। इस प्रकार अनशन के दाैरान अब तक महंत का वजन 7 किलाे घटा है। डॉक्टरों ने बताया कि अनशन से महंत की सेहत बिगड़ रही है। उनका शुगर लेवल कम रहा है। अगर ऐसे ही आमरण-अनशन चलता रहा ताे परमहंस दास का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ जायेगा।


अनशनकारी महंत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना भाजपा और संघ की रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भी हिंदू राष्ट्र की बात करते थे। यहां तक की वीर सावरकर ताे हिंदू राष्ट्र का खुला समर्थन करते रहे हैं। यदि प्रशासन मुझे बर्बरता पूर्वक अनशन स्थल से उठाता है वह मुझे जहां भी ले जायेगा ताे मेरा आमरण-अनशन वहां भी जारी रहेगा। वह चाहे जेल या हास्पिटल ही क्याें न हाे? जब तक काेई केंद्रीय प्रतिनिधि मुझे अनशन स्थल पर आकर ठाेस आश्वासन नही देता है तब तक अनशन अनवरत जारी रहेगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision