(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़)24/10/2020 कानपुर सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति के सचिव और प्रबंध कमेटी ने लगाया आयकर विभाग को करोडों का चूना ।
12000/ प्रतिवर्ग गज की भूमि को 100/ प्रति वर्ग गज की दर की दर से विक्रय करने का है आरोप।
अपर आवास आयुक्त / अपर निबंधक सहकारिता अनुभाग ने भी जाँच में पाया है लगभग चार करोड की वित्तीय हेराफेरी का खेल।
करोडों रुपयों की जमीन बेचकर समिति के बैंक खातों में भी रुपये नही करे जमा।
जहानाबाद (गोहरारी गांव) निवासी एक भूमाफिया और उसके परिवारजनों को 100/ प्रति वर्ग गज की दर से भूमि विक्रय करने के लगे आरोप
आगे की खबर में हम तमाम बैनामों के साथ रहेंगे खुलासा और बताएंगे कि कौन है वो भूमाफिया जिसने 100 रु प्रति वर्ग गज की दर से संपत्ति क्रय कर बेनामी संपत्ति की है अर्जित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें