(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ )07/10/2020 रसूलाबाद कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम की सक्रियता से रोमियो में हड़कंप मच गया। स्कूल कॉलेज के पास जमघट लगाए लोग भागते हुए दिखे। इस दौरान पुलिस ने कई नव युवकों से पूछताछ की। साथ ही उन्हें हिदायत भी दी। जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर बुधवार को रसूलाबाद कस्बे में एंटी रोमियो स्क्वाड ने स्कूल कॉलेजों के पास जाकर घूम रहे लोगों से पूछताछ की। साथ अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को खदेड़ा। एंटी रोमियो टीम प्रभारी राजीव कुमार की अगुवाई में अभियान चलाया। जिसमें रसूलाबाद कस्बे के समस्त मार्गों में एंटी रोमियो टीम ने भ्रमण किया। बस स्टॉप, मार्केट, स्कूल, कॉलेज व टेंपो स्टैंड के पास पहुंचकर खड़े लोगों से उनके बारे में जानकारी जुटाई। इस मौके लर महिला आरक्षी सुनैना पाल,सिंधु, जॉनी रहे। उन्होंने स्नेहलता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कॉलेज, झाऊलाल लाल पीजी महाविद्यालय में जाकर भी नवयुवकों से पूछताछ की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें