Latest News

बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

गाँव के बाहर मकान में युवक की गोली मारकर हत्या#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ ): बहराइच तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में गांव के बाहर बने मकान पर सोने गए युवक की अज्ञात बदमाशों द्वारा मंगलवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुर्तिहा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में ग्राम बेझा के मजरा गुलरीपुरवा निवासी चंद्रजीत यादव पुत्र केशवराम यादव उम्र लगभग 22 वर्ष की गोली मारकर की हत्या कर दी गई है। युवक गांव के बाहर खेत में बने अपने नए मकान पर खेत की रखवाली के उद्देश्य से मंगलवार देर रात सोने गया था। बुधवार की सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में चंद्रजीत यादव का छत विछत शव देख परिजनों को सूचना दी | परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी मोतीपुर कमलेश कुमार सिंह, कोतवाल मुर्तिहा सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।देर रात हुई युवक की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार भी सूचना पाकर  घटनास्थल पर पहुँचे । मौके पर छानबीन की जा रही है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision