Latest News

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

पराली जलाने को लेकर 2000 किसानो पर FIR,विपक्ष ने उठाए सवाल#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 06/11/2020 पराली की आग उत्तर प्रदेश में किसानों के गले की फांस बनती जा रही है। दिल्ली के प्रदूषण के लिए भले ही हरियाणा और पंजाब में पराली की आग को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन किसानों पर कार्रवाई के मामले में तेजी यूपी सरकार ज्यादा दिखा रही है। समाचार एजेंसी आईएएनस के अनुसार, यूपी के विभिन्न जिलों में अब तक 2000 से ज्यादा किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में 1100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए कई किसानों को जेल भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पराली जलाने के आरोप में किसान को कॉलर पकड़कर खींचने वाले इंस्पेक्टर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जबकि सहारनपुर समेत कई जिलों में किसानों की गिरफ्तारी का मामला भी तूल पकड़ चुका है। इस मुद्दे पर विपक्ष राज्य की योगी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है।


प्रदूषण के नाम पर किसानों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि क्या प्रदूषण के लिए सिर्फ किसान जिम्मेदार हैं? प्रदूषण फैलाने के असली जिम्मेदारों पर करवाई कब होगी? यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पराली के बहाने किसानों को जेल में डाले जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया कि पर्यावरण प्रदूषण के बहाने पराली जलाने के नाम पर किसानों को जेलों में डालने वाले महानुभाव बताएं कि राजनीतिक प्रदूषण फैलाने वालों को जेल कब होगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision