Latest News

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड पर चला ट्रैफिक अभियान#Public Statement


 पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़  से जीत सिंह की रिपोर्ट: आज दिनांक 10 नवंबर  2020 को काकादेव थाना क्षेत्र के  आरटीओ रोड पर  ट्रैफिक विभाग का चला जोरदार अभियान 


दीपावली त्यौहार नजदीक आने  के कारण कानपुर की रोडो  पर अतिक्रमण वा जगह जगह जाम  काफी तादाद मे बढ़  गया हैै

जिसको देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने सख्ती बढ़ाते हुए कानपुर की कई सडको पर जोरदार अभियान चलाया .


इसी क्रम मे आज कानपुर के काकादेव  थाना क्षेत्र के आरटीओ के आस पास गलत तरीके से खड़े वाहनो के चालान किया गया वा उनको क्रेन से पुलिस लाइन भिजवाया गया .


ट्रैफिक टीम टीएसआई कौशलेश शर्मा की अगुवाई मे कार्यवाही की गयी.चालान करने के दौरान कुछ लोगो से उनकी नोकझोक भी हूई


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision