Latest News

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

केडीए वीसी ने दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की खूब सराहना#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से इरशाद अली की रिपोर्ट) 6/11/2020 कानपुर:  दीपावली के शुभ अवसर पर दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा केडीए परिसर में हस्त निर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया।  जिसमें विभिन्न प्रकार के दिए  जल कैंडल वैक्स कैंडल फ्लोटिंग कैंडल बंदनवार दीपावली का सजावटी सामान एवं विभिन्न प्रकार के अचार का स्टॉल लगाया गया। केडीए वीसी राकेश कुमार सिंह ने स्टॉल का शुभारंभ करते हुए दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई  वस्तुओं की खूब सराहना की एवं  बच्चे से कहा कि वह किसी से कम नहीं है एवं हमारे समाज का  मुख्य हिस्सा है बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए। उन्होंने कहा यह बच्चे एक मिसाल है कुछ भी असंभव नहीं है बस उसको करने के लिए दृढ़ निश्चय को होना आवश्यक है। इसी के साथ उन्होंने संस्था की सचिव मनप्रीत कौर एवं सदस्यों की सराहना की वहां मौजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की कार्यक्रम में जोगिंदर लाल भाटिया अंशु वर्मा श्लोक, मुशीर अहमद आदि मौजूद रहे दिव्यांग बच्चों में हिमांशु, रिशु अंकित, आदर्श, सनी.मौजूद रहे। सचिव मनप्रीत कौर द्वारा सभी का कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision