(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 06/11/2020 राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बिरहाना रोड स्थित के पी एम अस्पताल में टी बी रोग से बचाव विषय पर एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे शाहिद खान एसटीएलएस कुनीत चौहान टी बी एच बी सुनैना अग्रवाल एल टी लखन शुक्ला ट्रीटमेंट सपोर्टर ने लोगो को जागरूक किया। लखन शुक्ला एवं सुनैना अग्रवाल ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी आना बलगम आना सुबह शाम बुखार आना भूख कम लगना सीने ने दर्द शरीर में गांठ होना टीबी के लक्षण है ऐसे में अपनी बलगम की जाँच करानी चाहिए ऐसे में यदि बलगम धनात्मक आता है तो बहुत एतियात बरतने की जरूरत है क्योकि धनात्मक बलगम वाला व्यक्ति दूसरे को प्रभावित कर सकता है ऐसे मरीज को मुँह पर मास्क लगा कर रखना चाहिए इधर उधर नहीं थूकना चाहिये
टीबी का इलाज डॉट्स के माध्यम से निःशुल्क सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध है टीबी के मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत 500/- रुपया प्रतिमाह उनके खाते में पैसा मिलता है। शाहिद खान व कुनीत चौहान ने बताया ऐसे मरीज जो अपना इलाज पूरे समय तक नहीं करते है बीच बीच में इलाज छोड़ देते है वे एम डी आर मरीज की श्रेणी में आते है डॉट्स के द्वारा एम डी आर मरीजों का भी इलाज फ्री होता है मरीज को चाहिए इलाज के दौरान फालोअप समय पर कराये। इस अवसर पर सुनैना अग्रवाल शाहिद खान कुनीत चौहान लखन शुक्ला माधुरी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें