(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से जीत सिंह सेंगर की रिपोर्ट ) 20/11/2020 जालौन जिले के गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम मंडोरी मे बिजली का खंबा गिरने से कभी भी हो सकता हैै एक बड़ा हादसा बिजली विभाग हैै मौन ,
ग्राम मंडोरी मे पिछले काफी समय से रामेश्वर बाबू जी के घर समीप डीपी लगे बिजली के दो खंबे जर्जर हो कर गिरने की कगार पर हैै
डीपी लगी इन खम्बों के गिरने से कभी भी बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता हैै
क्यो की ये आम रास्ता भी हैै ग्रामवासीयो के आने जाने का,इस रास्ते से लगातार लोगो का आना जाना लगा रहता हैै
धीमे धीमे ये खंबे जमीन की तरफ झुकते ही जा रहे हैै.इन खम्बों मे बिजली सुचारू रूप से रहती हैै
साथ ही खम्बों के पास पानी की टंकी वा तालाब भी हैै जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हूई हैै
ग्राम वासियों का आरोप हैै की काफी बार इस बारे मे बिजली विभाग को अवगत कराया गया लेकिन कोई भी सुनवाई नही हूई .आज कल कर के मामले को टाल दिया जाता हैै
इस मामले से ग्राम वासियों मे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा हैै कभी भी हंगामा हो सकता हैै उनका कहना हैै क्या बिजली विभाग कुछ मौतों का इंतजार कर रहा हैै
भ्रष्टाचार और घुसखोरी से फुरसत ही नही मिलती हैै अब ऐसे मे ये एक बड़ा सवाल हैै कि आखिर क्यो इस मामले मे बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही नही की जा रही हैै
वही जब इस मामले मे बिजली संबंधित अधिकारी जेइ संजय कुमार वा एएक्सएन उमाशंकर से मामले की जानकारी लेने के लिऐ फोन लगाया गया तो उन्होने लापरवाह रवैया अपनाते हुए फोन नही उठाया...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें