कानपुर देहात. रसूलाबाद कस्बे में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार,प्रभारी निरीक्षक रसूलाबाद शशि भूषण मिश्रा के साथ रसूलाबाद कस्बे के गांधीनगर में श्रवण कुमार पुत्र अनिल कुमार खोए की भट्टी से खोया या दूध मिश्रित बालूशाही का नमूना लिया गया और उसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा। उपजिलाधिकारी अंजू वर्ना ने बताया कि त्योहारों से पहले मिलावट को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि दीपावली से पहले लगातार मिष्ठान की दुकानों सहित विभिन्न खानपान की दुकानों में छापेमारी कर नमूने लिए जाएंगे। किसी भी दशा में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। संयुक्त टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। वही कस्बे की अन्य दुकानों पर जाकर भी टीम ने नमूने लिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें