Latest News

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव उफान पर, नामांकन पत्र दाखिल#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 6/11/2020/कानपुर: दि लॉयर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव दिनांक 19-11-2020 को प्रस्तावित हैं,इसी क्रम में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने अपना नामांकन पत्र आज दाखिल किया।ध्वनि फाउंडेशन के संरक्षक एवं पूर्व महामंत्री एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला समेत 3 अन्य दावेदार अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं।पूर्व में एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला लॉयर्स एसोसिएशन में महामंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।कुछ ही दिन पूर्व बार एसोसिएशन के चुनाव भी सम्पन्न हो चुके हैं।वर्तमान समय मे लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव 19 नवम्बर को सम्पन्न होने के बाद 20 नवम्बर को महामंत्री एवं अध्यक्ष के परिणाम आएंगे जिसके बाद अन्य पदों के परिणाम भी आएंगे।नामांकन जुलूस में अधिक से अधिक शक्ति दिखाने के लिए प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर के तमाम वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्तागणों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन में प्रमुख रूप से सर्वेश कुशवाहा,देवेंद्र शर्मा, मान सिंह,सुरेन्द्र कुशवाहा, जे०एन०पाल, संजीव बाजपेई, समीर शुक्ला, विपिन वर्मा,नीलेश तिवारी, अजय शर्मा, सोनू पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, दुर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision