Latest News

बुधवार, 4 नवंबर 2020

समाज सेविका ने गरीब और पिछड़ी जाति के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से इरशाद अली की रिपोर्ट)कानपुर: समाज सेविका ने गरीब और पिछड़ी जाति के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली,पनकी के काशीराम कॉलोनी की फूलमती देवी ने नौनिहाल बच्चों की शिक्षा का प्रबंध किया।

पनकी स्थित गंगागंज के काशीराम कॉलोनी में गरीब और पिछड़ी जाति के बच्चों की शिक्षा का यहां की रहने वाली एक समाज सेविका फूलमती देवी ने जिम्मेदारी उठाई है।

जिसके तहत सोमवार की सुबह 8:00 बजे से पहली क्लास बच्चों की लगाई गई जिसमें लगभग 60 से 70 बच्चों ने शिक्षा हासिल करने के लिए अपनी हाजिरी दर्ज कराई।

ज्ञात हो कि पनकी के काशीराम कॉलोनी में गरीब मजदूर और पिछड़ी जाति के लोगों को शहर से हटाकर  यहां बसाया गया है। लॉक डाउन के बाद से यहां के बच्चों की पढ़ाई पिछड़ गई है।

 घरवाले इस लायक भी नहीं है कि उन्हें किसी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाऐ लिहाजा ऐसे हालात में कॉलोनी में रहने वाली एक समाज सेविका ने यह कदम उठाया है। पहले दिन पढ़ने आने वाले बच्चों को उन्होंने मुंह मीठा कराने के लिए चॉकलेट वितरित किए। उनके इस कार्य से कॉलोनी के लोगों ने उनकी खूब प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision