(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 19/11/2020 कानपुर देहात शिवली मकान की छत को गिराने को लेकर कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर बिठूर निवासी एक युवक ने उसके परिवार के ही 3 महिलाओं सहित पांच लोगों पर गाली गलौज व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मुकदमा पंजीकृत करवाया है।घटना के बाबत कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर बिठूर निवासी राजकुमार पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर त्रिवेदी ने शिवली पुलिस को बताया कि बीते बुधवार दोपहर 12:00 बजे उसके परिवार के ममता पत्नी विमलेश, अमन पुत्र विमलेश ,रत्ना पुत्री विमलेश व नीतू पत्नी सुशील कुमार तथा विभु पुत्र सुशील ने उसके मकान की छत गिरा दी ।जब उसने मकान की छत को लेकर उन्हें उलाहना दिया तो उक्त लोग उसे गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उसके परिवार के लोग उसके साथ झगड़ा फसाद कर मारने पीटने लगे। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह घर के अंदर घुस आया तो उक्त परिवार के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उसके परिवार के 5 लोगों के विरुद्ध उसके मकान की छत को गिराने को लेकर हुए विवाद में गाली-गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
गुरुवार, 19 नवंबर 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें