Latest News

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

प्राथमिक विद्यालय सिठमरा में बालिकाओं ने आत्म रक्षा की शिक्षा ली#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 5/11/2020 रुरा कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के डेरापुर ब्लाक के ग्राम सिठमरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक अरविन्द राजपूत ने छात्र प्रगति पत्र लेने आए बच्चों को मिशन शक्ति के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ग्रेपलिंग के इंटरनेशनल प्लेयर नवीन कुमार दीक्षित के माध्यम से दिलवाया। आपको बता दें जनपद में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया जिससे वह किसी भी स्थिति में अपने आप को सुरक्षित रख सके। जिसको देखते हुए सिठमरा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक व ग्रेपलिंग के इंटरनेशनल प्लेयर व पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित ने छात्र प्रगति पत्र लेने आयी छात्राओं को आज रक्षा गुण सिखाएं। इस प्रशिक्षण के दौरान 11 वर्षीय बालिकाओं ने आत्मरक्षा के तरीकों को सीखा।ग्रेपलिंग इंटरनेशनल प्लेयर नवीन दीक्षित ने बताया कि लगातार समाज में हो रहे महिलाओं व बालिकाओं के साथ अत्याचार को देखते हुए प्रत्येक अभिभावक का यह कर्तव्य है कि वह अपनी बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ आद सुरक्षा की ट्रेनिंग अवश्य दिलाएं जिससे बालिकाएं अपने आप में खुद मजबूत हो और आत्म सुरक्षा कर सकें उन्हें किसी पर आश्रित ना होना पड़े। प्राथमिक विद्यालय सिठमरा में कार्यरत अध्यापक नवीन दीक्षित पर्यावरण संरक्षण को लेकर क्षेत्र में चर्चित है उनके द्वारा जल संरक्षण, वायु संरक्षण, मृदा संरक्षण आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित का कहना है कि बिना स्वच्छ हवा के पृथ्वी पर जीवन संभव है जिसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करना चाहिए बिना वृक्ष के ना तो हमें स्वच्छ हवा मिल सकती है और ना ही उनके फल जो मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision