Latest News

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

दिवाली के चलते लगातार मिष्ठान व खान- पान की दुकान दुकानों मे छापेमारी#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज) कानपुर देहात, शिवली कस्बे में, उप जिलाधिकारी "राम शिरोमणि" के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक अनुराग सिंह व थाना प्रभारी  वीरपाल सिंह तोमर के साथ शिवली में महेश कुमार, बालूशाही के निर्माता का सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया इसके उपरांत पूरी टीम बाघपुर में मुलायम होटल पहुंची | जहां से बर्फी का नमूना लिया इसके उपरांत परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया जिलाधिकारी राम शिरोमणि ने बताया | दिवाली के पहले लगातार मिष्ठान की दुकान खान- पान की दुकान दुकानों के नमूने लिए जाएंगे छापेमारी की  जाएगी | किसी भी दशा में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा संयुक्त टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision