Latest News

शनिवार, 14 नवंबर 2020

मां गंगा की आरती कर ज्योति बाबा श्री ने नशा व प्रदूषण मुक्त भारत के लिए मांगा आशीर्वाद#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 14/11/2020 कानपुर: दीपावली पर्व पर भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण,कुपोषण,कोरोना व नशा मुक्त भारत बनाने के लिए मां गंगा की आरती कर सभी भक्तों ने मांगा आशीर्वाद,उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ प्रदूषण भगाओ अभियान के तहत सरसैया घाट कानपुर पर आयोजित गंगा पूजन आरती कार्यक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा कि गंगा की पूजा अर्चना करने वाले ही जब घर में निकले निर्मलयम  पूजन सामग्री को सदियों से गंगा में विसर्जित करते चले आ रहे हैं उसके पीछे उनकी मान्यता उस समय जायज थी जब गंगा का वेग बारहमासी तीव्र ही रहता था समय के साथ गंगा की धारा को हमने भौतिक विकास के लिए जगह-जगह रोका है परिणाम स्वरूप गंगा केवल बरसात में ही दिखाई पड़ती है बाकी समय एक पतली सी नाले के रूप में तब्दील हो जाती है इसीलिए हम सबको मिलकर मां गंगा के उसी स्वरूप में लाने के लिए पूजन सामग्री का भू विसर्जन करने के संकल्प के साथ किसी भी रूप में अपशिष्ट गंगा में ना बहाने हेतु काम करेंगे,तभी हम मां गंगा के उसी विराट स्वरूप में दर्शन कर आचमन योग्य बना पाएंगे,ज्योति बाबा ने कहा कि सभी सनातन हिंदू संस्कृत से जुड़े विभिन्न पंथ,मत में धर्म के प्रति सहिष्णुता कम हो रही है अपने सीमित आत्मबोध को ही सत्य की कसौटी मानकर लोग नियम कानून का पालन न करना झूठ बोलना और अवैधानिक तौर तरीके अपनाकर अवांछित लाभ उठाने से भी नहीं हिचकते हैं इसीलिए दीपावली पर्व हमें आत्मशोधन का मंत्र देकर धर्मपयोगी राह में अग्रसर करती है अन्य प्रमुख भाग लेने वाले सर्व श्री सुरेश गुप्त राजहंस उमेश शुक्ला दिलीप सैनी महंत राम अवतार दास संध्या शीला पुष्पा इत्यादि थी l  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision