Latest News

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

चोरों ने पुश्तैनी मकान में जबरन कब्जा कर कागजात व नगदी चालीस हजार रुपये किये चोरी#Public Statement

कानपुर देहात शिवली : कोतवाली में लिखित समझौता होने के बावजूद भी विपक्षी गणों ने उसके पुश्तैनी मकान में जबरन कब्जा कर घर के अंदर का ताला तोड़कर घर में रखे जरूरी कागजात व नगदी चालीस हजार रुपये  चोरी कर लिए ।जिसको लेकर रामपुर शिवली निवासी एक  पीड़ित ने कोतवाली  पहुंचकर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली के रामपुर निवासी शिव शंकर पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे ने शिवली पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित कल्याणपुर के गोवा गार्डन में बने मकान में निवास कर रहा है ।वहीं उसके पिता द्वारा बनवाया गया बुजुर्गी मकान रामपुर शिवली  में भी  है। जिसकी पुरानी दीवार गिर गई थी जो बनवा रहे थे ।जिसको गांव के ही देशराज, प्रवीण कुमार, गणेश कुमार पुत्र गण  गौरीशंकर व शैलेंद्र पुत्र देशराज  उसके पुश्तैनी मकान की दीवार नहीं बनने दे रहे थे ।जिसको लेकर उसने बीते विगत माह पहले कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन उक्त बात को लेकर उसका कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता करवा दिया गया था। फिर भी विपक्षी गुणों ने उसके पिता द्वारा बनवाए गए मकान का ताला तोड़कर घर में रखा जरूरी सामान व जरूरी कागजात कहीं गायब कर दिए हैं और उसके बैग में रखे चालीस हजार रुपये  भी गायब है। वहीं उसके मकान में जबरन कब्जा कर लिया  है। जब उसे यह जानकारी हुई तो उसके मना करने पर उक्त दबंग उसके साथ गाली गलौज करते हैं ।जब वह गाली गलौज का विरोध करता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कोतवाल सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 4 लोगों के विरुद्ध उसके पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा व घर का ताला तोड़कर जरूरी सामान गायब करने तथा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।आरोपियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision