Latest News

रविवार, 8 नवंबर 2020

मृत गाय का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटेमेंंट न्यूज) 8/11/2020 मोतीपुर मिहींपुरवा प्रशासनिक लापरवाही से गाय संरक्षण योजना फेल है , विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि छुट्टा मवेशियों के चलते गांव में तेंदुए और जंगली जानवर पहुंच रहे हैं,गाय संरक्षण के लिए योगी सरकार भले ही शख्त हो लेकिन अधिकारियों की मस्ती के आगे गाय संरक्षण धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है,  जिससे दर-दर ठोकरें खाने को गाय विवश हो रही है, जगह-जगह चोटिल होकर मृत अवस्था में पड़ी रहती है, लेकिन प्रशासन उनका अंतिम संस्कार तक नहीं करवा पाता है,जिससे क्षेत्र में गंदगी व बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है,रविवार को ब्लॉक मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में एक गाय की मृत्यु हो गई, जिसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह को मिली, उन्होंने अपनी टीम भेजकर गाय का अंतिम संस्कार करवाया,अंतिम संस्कार करवाने वालों में बजरंग दल के संदीप मौर्य, अखिलेश, बलराम निषाद, तिलकधारी मौर्य, महेश निषाद, पवन निगम, बलराम गुप्ता, नीलम पोरवाल आदि का विशेष सहयोग रहा, विहिप के जिला उपाध्यक्ष  संदीप सिंह ने कहा कि गायों के रखरखाव के लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर रही  हैं लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं,  प्रशासनिक लापरवाही के चलते गाय संरक्षण योजना फेल दिखाई दे रही है,तथा उन्होंने कहा कि छुट्टा मवेशियों की वजह से गांव में जंगली जानवर पहुंच रहे हैं, जो आमजन के लिए घातक है, इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा और भी समस्याएं बढ़ेंगी, संदीप सिंह ने प्रशासन पर प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने का भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा यदि क्षेत्रीय लोग व बजरंग दल के कार्यकर्ता गाय का अंतिम संस्कार नहीं करवाते तो गाय वहीं पर पड़ी सड़ा करती जिससे गंदगी और बीमारी फैल सकती थी !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision