Latest News

सोमवार, 2 नवंबर 2020

,अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ किचन का सामान किया पार#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 2/11/2020 कानपुर देहात रसूलाबाद अज्ञात चोरों ने स्कूल के किचन का ताला तोड़कर आरो के 2 सिलेंडर व इलेक्ट्रिक सामान पार कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रसूलाबाद के विकास में वार्ड में प्राथमिक व जूनियर कन्या पाठशाला बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ा और आरो में लगे सिलेंडर खुलने के साथ ही इलेक्ट्रिक सामान पार कर दिया। जानकारी जब छुट्टी पर चल रही प्रधानाध्यापक विमला देवी को हुई तो इस दौरान उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उप निरीक्षक राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision