Latest News

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

प्रधानाध्यापक द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायत देने के बाद भी नही हटा कब्जा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज )10/11/2020 विद्यालय की जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा उपजिलाधिकारी को शिकायत करने के  बावजूद नही हटा कब्जा,

प्रधानाध्यापक द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायत देने के बाद भी नही हटा कब्जा,

मोतीपुर : बता दें जनपद बहराइच के बलहा ब्लाक तहसील मोतीपुरअंतर्गत ग्राम पंचायत भवनियापुर में ग्राम प्रधान करा रहे विद्यालय मार्ग जिसमें विद्यालय के जमीन को पांच से 1दस विस्वा छोड़कर अंदर से करा रहे हैं विद्यालय निर्माण जिसमें यह सूचना विद्यालय शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सूचना दिया जिस पर अभी तक कोई अधिकारी संज्ञान में नहीं लिया कायाकल्प योजना के तहत चल रहा विद्यालय बाउंड्री निर्माण जिसके बाउंड्री में लाल पीला ईंट लगाया जा रहा है  निर्माण  कि ऊपर भी मानकविहीन मसाले का प्रयोग किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision