(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 6/11/2020 कानपुर: जुमे की नमाज के मौके पर बाबू पुरवा बेगम पुरवा मुंशी पुरवा अजीतगंज इलाकों की सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा को लेकर सिविल डिफेंस अलर्ट रहा और मस्जिदों के गेट पर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे मौके पर एसपी साउथ दिनेश भूकर क्षेत्राधिकारी बाबू पुरवा आलोक सिंह थाना प्रभारी बाबू पुरवा जनार्दन प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज बेगम पुरवा अब्दुल कलाम सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन अनुज चतुर्वेदी वरिष्ठ वार्डन डॉ एमएम खान सिविल डिफेंस के आई सीओ दानिश अख्तर सिविल डिफेंस के अकील शानू हमजा अंसारी पंकज पाल मोहम्मद नजर सभी सिविल डिफेंस किदवई नगर प्रखंड की पूरी टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्तैदी से मौजूद रही सिविल डिफेंश के आई सी ओ दानिश अख्तर ने बताया कि हमारा मकसद अमन और चैन को कायम रखना अमन और चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ इलाके में मौजूद रहना सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन अनुज चतुर्वेदी भी ने लोगो को कारोना को लेकर भी जागरूक किया साथ ही लोगो को हेंडविल भी दिया वर्डन अकील शानू ने लोगो को कारोना से बचाव के लिये मास दिए हमजा अंसारी ने लोगो को सेनेटाइजर दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें