(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 25 दिसम्बर 2020 कानपुर।अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता मे प्रभारी चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा के निर्देश पर उर्सला मेडिकल टीम के साथ जनपद के सभी वार्डनों के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में कोविड 19 की जॉच कराने में सहयोग किया जिसमे 126 लोगो की कोविड जांच की गई। जिसमें डिवीजन वार्डेन अंकित पाण्डेय,डिप्टी डिविजनल वार्डेन संजय तिवारी,जितेन्द्र कुमार तिवारी स्टाफ ऑफिसर ने अपने वार्डनों का सहयोग किया। सिविल डिफेंस की टीम द्वारा कोविड जांच कराने में मेडिकल टीम का पूर्ण सहयोग किया गया ।इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सीनियर एडीसी विमलेश यादव , वेद शर्मा , एसके वाजपेई , प्रभारी डिविजनल वार्डन किरण गुप्ता , अजीजुर रहमान , स्टाफ ऑफिसर जितेंद्र तिवारी, आईसीयू दानिश,प्रभारी धनन्जय सिंह एवं पूरे नगर के वार्डन ने सहयोग किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें