(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 19/12/2020 कानपुर।कुली बाजार प्रकरण में 26 वें दिन भी कोई कार्यवाही ना होने के विरोध में बिल्डर को आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा सांकेतिक फांसी दी गयी।विधायक ने कहा कि जिन लोगों को साजिशन बेघर किया गया है बिल्डर के हितों की पूर्ति के लिए उनको आवास मिल जाये । एक यह समाजिक परम्परा भी रही है अगर कही से किसी को खाली कराते है तो उनको आवास देते है । यहां तक की अगर सरकारी भूमि से किसी का आसरा उजाड़ते है या अतिक्रमण आदि उजाड़ते है तो उनको भी वैकल्पिक आवास दिया जाता है । लेकिन यहां पर साजिशन हटाए जाने के बावजूद 26 दिन हो गए शासन प्रशासन कोई चेत नहीं रहा है। उनको आवास नहीं मिल रहा है उसी दिशा में हम लोग लगातार संघर्ष करके अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं । आज प्रतीकात्मक रूप से बिल्डर को फांसी देकर अपनी भावना दर्ज कराई है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें