(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4/12/2020 कानपुर।बिल्हौर क्षेत्र से मुख्य अभियंता विद्युत कानपुर क्षेत्र शेष कुमार बघेल के नेतृत्व में बिल्हौर के विभिन्न मोहल्लों में 7 टीमों के द्वारा बिजली के मीटर एवं बकायेदारों के यहां किया गया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान लगभग ढाई सौ घरों में सघन चेकिंग की गई, जिसमें 25 लोगों के कनेक्शन काटे गए एवं जिन लोगों के यहां बिजली मीटर खराब या संदिग्ध थे उनको तत्काल प्रभाव से बदलकर मीटर को जांच हेतु भेज दिया।मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने बताया कि बीते 3 माह पूर्व बिल्हौर में एटीएमसी लॉस 40 परसेंट था जो एसडीओ आरएस वर्मा के कुशल नेतृत्व में 14 परसेंट में आ गया है जो एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने यह भी कहा यदि इसी तरह एटीएमसी लॉस 15 परसेंट के नीचे मेंटेन रहेगा तो हम बिल्हौर में 24 घंटे विद्युत सप्लाई देंगे तथा राष्ट्रहित में उपभोक्ताओं को बिजली बचत करने एवं समय से बिल जमा करने के लिए अनुरोध किया साथ ही 10000 से नीचे 3 माह के बकायेदारों से बिजली का बिल तत्काल प्रभाव से जमा करने का भी अनुरोध किया।इस मौके पर मुख्य अभियंता कानपुर क्षेत्र शेष कुमार बघेल, अधिशासी अभियंता टेस्ट दिव्य रंजन, अवर अभियंता स्वाति वर्णवाल, एसडीओ आर एस वर्मा आदि के संग विद्युत विभाग की 7 टीमें रही मौजूद।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें