पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 29 दिसंबर 2020 कानपुर।शहर के वार्ड नंबर 83 दलेलपुरवा कैथे वाला हाता बांसमण्डी मे पिछले दो महीने से खंबे की लाइट खराब पडी़ है क्षेत्रीयो द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही हुयी।क्षेत्रीयो ने बताया कि अंधेरे से काफी दिक्कतें होती है क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चे निकलते है अंधेरे के कारण चोटिल हो जाते है लगातार क्षेत्रीय पार्षद राशिद आरफी से शिकायत करने के बाद भी कोई भी सुनवाई नही हुयी है।उन्होंने कहा कि चुनाव का समय होता है तो सारी लाईटे जल्दी ही ठीक हो जाती है अब जब क्षेत्रीय जनता परेशान है तो पार्षद मौन बैठे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें