Latest News

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

वार्ड नंबर 83 के पार्षद है लापरवाह#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 29 दिसंबर 2020 कानपुर।शहर के वार्ड नंबर 83 दलेलपुरवा कैथे वाला हाता बांसमण्डी मे पिछले दो महीने से खंबे की लाइट खराब पडी़ है क्षेत्रीयो द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही हुयी।क्षेत्रीयो ने बताया कि अंधेरे से काफी दिक्कतें होती है क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चे निकलते है अंधेरे के कारण चोटिल हो जाते है लगातार क्षेत्रीय पार्षद राशिद आरफी से शिकायत करने के बाद भी कोई भी सुनवाई नही हुयी है।उन्होंने कहा कि चुनाव का समय होता है तो सारी लाईटे जल्दी ही ठीक हो जाती है अब जब क्षेत्रीय जनता परेशान है तो पार्षद मौन बैठे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision