पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 23 दिसंबर 2020 कानपुर।वार्ड 96 के पार्षद पुत्र पर क्षेत्रीय जनता ने दस हजार लेकर काम ना कराने का आरोप लगाया है।जाजमऊ के दीदार बस्ती में महीनों से सीवर भराव की समस्या है । वहां के लोगो का घर से निकलना मुसीबत बना हुआ है।जहां पुरुष तो किसी तरह निकल जाते वहीं महिलाएं और बच्चों को निकलने में मुसीबत होती है।क्षेत्रीय बराबर इस समस्या से क्षेत्रीय पार्षद से अवगत करा रहे हैं। क्षेत्रीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद पुत्र मो. अबरार ने समस्सया के समाधान के लिए क्षेत्रीय लोगो से दस हजार ₹ ले लिए फिर भी समस्या का समाधान नही हुआ ।क्षेत्रीय लोगो का आरोप है पार्षद पुत्र ने अधिकारियो या कर्मचारियों से काम कराने के नाम पर रुपये लिया जब ये बात मीडिया के सामने आई तो आरोपकर्ता को पार्षद ने अपने ऑफिस बुलाकर बयान पलटने को कहा और तुरंत समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया।तब आरोप कर्ताओ ने बयान पलटने की न मानते हुए कहा सही है दस हजार लेने की बात वही पार्षद इस बात को नकारते रहे है। क्षेत्र में फैली गंदगी से सरकार के स्वच्छता मिशन को क्षेत्रीय अधिकारी दिखा रहे ठेंगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें