(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़)आज दिनांक 6 दिसंबर 2020 को नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस के अवसर पर *उपनियंत्रक श्री कश्मीर सिंह* महोदय के निर्देशानुसार *प्रखंड कर्नल गंज की पोस्ट संख्या 06 में स्टाफ अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार तिवारी, पोस्ट वार्डन श्री वहाजुद्दीन खान व सेक्टर वार्डन तौसीफ रजा* के सहयोग से *मक़बरा ग्वालटोली* में *मास्क वितरण कार्यक्रम* का आयोजन किया गया ।
जिसमे जनता को मास्क वितरित कर , सामाजिक दूरी का पालन व कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड के वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक श्री विष्णु कुमार शर्मा द्वारा किया गया तथा लोगो को मास्क पहना कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम में थाना ग्वालटोली के थानाध्यक्ष श्री जी का विशेष सहयोग रहा ।
उक्त कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में *पो०वा० श्री हिमांशु गुप्ता , श्री कामरान डि०पोस्ट वा० श्रीमती सुनीता मिश्रा* आदि वार्डनों ने निष्काम भाव से सहयोग प्रदान किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें