(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 18/12/2020 कानपुर।पुलिस ने फजलगंज इलाके में एक आपर्टमेंट मेंलाखों का सट्टा खेलने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने तीन लाख पांच हजार रुपये ,दो किलो गांजा और मोबाइल फोन के साथ सट्टा खिलाने वाली पर्चियां भी बरामद की है। आपको बता दे कि राजेश यादव उर्फ राजा यादव फजलगंज थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी व शातिर शटोरिया है थाना क्षेत्र से टॉप टेन व पुलिस की नजरों से बचने के लिए नेपाल से बैठकर अपने गुर्गों के साथ मिलकर जुए, सट्टा, चरस गांजा के साथ नेपाली करेंसी के अवैध कारोबार को अंजाम दिया करता था। देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सट्टा माफिया व कुख्यात अपराधी राजा यादव को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से तीन लाख रुपये के साथ दो किलो गांजा भी बरामद किया गया है ।पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें