Latest News

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

सी.डीओ. ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 19/12/2020 कानपुर।मुख्य विकास अधिकारी  डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा मान्यवर कांशी राम संयुक्त स्मारक चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में कोविड वैक्सीन को रखने के स्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ0 पियूष मिश्रा ,डॉ0 दिनेश सचान व डॉक्टर एस के सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कोविड वैक्सीन को रखने के लिए निर्माणाधीन कक्ष को देखा गया, कार्य चल रहा है, कार्य को युद्ध स्तर पर  पूर्ण करने के निर्देश दिए । पूर्व से स्थापित कोल्ड चेन रुम में 4 आईएलआर (आईस लाईन्ड रेफ्रीजरेटर) रखे थे। जिसके विषय मे बताया गया कि 5 और आने हैं। धनंजय सिंह कोल्ड चेन मैनेजर के द्वारा बताया गया कि इनमें लॉगर लगेगा जिससे इसका टेंप्रेचर निर्धारित से कम ज्यादा होने पर कोल्ड चेन हैंडलर को चला जाएगा, जिससे समस्या का समाधान हो जाएगा। एक आईएलआर की क्षमता 225 ली बताई गई।मुख्य विकास अधिकारी  ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की जाए। वहां पर बेड रखे हैं जो खराब हो रहे हैं, उनको प्रयोग करने के निर्देश भी दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision