Latest News

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

बहू की प्रताड़ना से तंग आ कर बुजुर्ग दंपत्ति हुए पलायन को मजबूर#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 11/12/2020 थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक करी शिकायत लेकिन नही हुई कोई कार्यवाही ।उन्नाव - भाजपा सरकार भले ही भारत के बुजुर्ग नागरिक को भय मुक्त वातावरण देकर उनकी सुरक्षा के लाख दावे कर रही है लेकिन सरकार के इस मिशन को उन्नाव जिले के अंतर्गत थाना गंगाघाट की पुलिस पलीता लगाते नज़र आ रही ऐसा ही मामला उन्नाव जिले के कंचन नगर इलाके का है जहाँ के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग सत्यपाल ने अपने जीवन की गाढ़ी कमाई से अपने तीन पुत्रो के लिए एक मकान बनवाया था लेकिन तीनो पुत्रो की शादी होने के बाद उनके व्यवहार में इस तरह बदलाव आया की आज सत्यपाल व उसकी पत्नी दर -दर की ठोकर खाने को मजबूर हो चुके है । सत्यपाल की बड़ी बहु ने अपने सास और ससुर को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया जब की सत्यपाल पूर्व में ही अपने दो पुत्र और उनकी पत्नियों को लिखित रूप से बेदखल कर चुके है जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित सत्यपाल व उनकी पत्नी से थाना गंगाघाट से लेकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव से करी लेकिन बहु की थाने पुलिस से गठजोड़ होने के कारण कोई भी कार्यवाही नही हुई बल्कि जन सुनवाई पोर्टल में झूठी निस्तारण रिपोर्ट लगाकर जाँच को बंद कर दिया गया जिस कारण आज तक पीड़ित न्याय पाने के लिए थाने में भटकता रहता है और पुलिस मूक बन कर कोई भी कार्यवाही नही करती है। पीड़ित सत्यपाल का कहना है कि अगर उनको मकान में कब्ज़ा नही दिलवाया गया तो एक दिन उन्हें आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision