(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 5/12/2020 लखनऊ।यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज में आज पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार लखनऊ में आज यानी 5 दिसंबर को पेट्रोल 83.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का रेट 73.66 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर में आज पेट्रोल 82.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 72.33 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।वाराणसी में आज पेट्रोल 83.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 74.33 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. मेरठ में आज पेट्रोल 82.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 72.32 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. आगरा में आज पेट्रोल 82.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का रेट 72.35 रुपये प्रति लीटर है. गोरखपुर में आज पेट्रोल 83.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 73.67 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल 83.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 73.69 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया जाता है. तेल कंपनियां सुबह 6 बजे से ही पेट्रोल और डीजल के नए रेट को लागू करती हैं. पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड का रेट का देखने के बाद हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं।आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के रेट हर दिन एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का डीलर कोड अलग-अलग तय किया गया है, ये आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें