(पब्लिक स्टेटेमेंंट न्यूज) 9 दिसंबर 2020 कानपुर। ए एच एम डफरिन हॉस्पिटल के प्रांगण में कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह में शिवमंगल सिंह {आई.पी.} राष्ट्रीय अध्यक्ष "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।समारोह को संबोधित करते हुए, "ऑपरेशन-विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोविड-19 में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों, मीडिया कर्मियों एवं समाजसेवियों का उत्साह बढ़ाने हेतु आयोजित किए गए कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह के लिए, संपादक बृजभूषण यादव एवं उनके सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं देते हुए सराहना की।उन्होंने कहा कि कोविड-19 महाआपदा को बेहतर व सही तरीके से समझने में देश का शीर्ष सिस्टम पूरी तरह से फेल हुआ, जिसने देश लॉकडाउन जैसा आवश्यकता के विपरीत उठवा कर देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया।उन्होंने कहा की कोविड-19 एवं देश लॉकडाउन से उत्पन्न हुई देश के अंदर गंभीर समस्याओं में वास्तविक समाज हित में बेहतर जिम्मेदारी डॉक्टरों, उनके सहयोगी मेडिकलकर्मियों, मीडियाकर्मियों एवं समाजसेवियों ने निभाई। सम्मान समारोह में कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय,ऑपरेशन-विजय के पदाधिकारी बड़ी संख्या में ए एच एम डफरिन हॉस्पिटल के मेडिकल एवं सफाई कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें