(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 27/12/2020 कानपुर।समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ0 इमरान ने नई कमेटी घोसित करने के पश्चात बाबू पुरवा क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद पार्क में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह किया सभी नये नगर सचिव पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा के नगर अध्यक्ष डॉ0इमरान ने कहा समाजवादी पार्टी गरीबों असहायों और किसानों के साथ हमेशा खड़ी रही है और सभी नये पदाधिकारीगण समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ाये और कहीं भी कोई आम जनता की परेशानी हो उसको पूर्णरूप से हल कराने का कार्य करें जैसा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से करती चली आ रही है डॉ0 इमरान ने किसानों के आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन में पार्टी हर तरह से उनके हित के लिए बराबर साथ देगी इसी किसान आंदोलन के संदर्भ में समाजवादी पार्टी दिनांक 28/12/2020 दोपहर 2 बजे से 29/12/2020 दोपहर2 बजे तक मौन व्रत धरना प्रदर्शन कानपुर के घंटाघर में स्थित गांधी प्रतिमा पर करेगी नगर अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी को निकम्मी सरकार बताते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ जो बिल बनाया गया है उसको जल्द से जल्द वापस ले और किसानों को अपनी स्वेच्छा से कार्य करने की अनुमति दे स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ0इमरान,नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा जमालुद्दीन जुनैदी, महिला सभा नगर अध्यक्ष नूरी शौकत,महासचिव कानपुर अभिषेक गुप्ता, नगर सचिव सुफियान गौस,सैयद जुनैद,अरशद दद्दा,टेनी नेता,रियाज़ बबलूऔर तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें