Latest News

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

गल्ला मंडी क्षेत्र के राजेंद्र नगर सड़कों की खस्ता हालत से क्षेत्रीय लोग परेशान#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 22/12/2020 कानपुर।जहां भाजपा सरकार विकास को लेकर बड़े बड़े वादे करती हैं वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।आपको बताते चले कि कानपुर नगर में सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।कानपुर नगर की गल्ला मंडी क्षेत्र के राजेंद्र नगर में सड़कों की हालत बहुत ही खस्ता हो गई है, कई वर्षों से सड़के बनने का नाम ही नहीं ले रही है, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल का सबब बनता जा रहा है। श्रीमती मेनिका सिंह सेंगर है, वार्ड 87 की पार्षद।राजेंद्र नगर क्षेत्र की जनता में अपने क्षेत्रीय पार्षद के प्रति आक्रोश दिखाई दे रहा है।क्षेत्र में विकास के नाम पर किसी भी तरह का कोई भी कार्य नहीं दिखाई दे रहा है, क्षेत्र की जनता का कहना है कि, पार्षद से जब हमने फरियाद लगाई की हमारी गलियां बहुत ही ज्यादा खराब है, खराब गलियों के कारण लोगों को आए दिन काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण ना होने के कारण लोगों को जन हानि हो रही है।क्षेत्रीय जनता का कहना है की हमने पार्षद से लेकर मेयर प्रमिला पांडे तथा सतीश महाना के पास भी फरियाद लगाई है। लेकिन किसी भी तरह की कोई भी सुनवाई अभी तक नहीं हुई है।राजेंद्र नगर वार्ड 87 की पार्षद का कहना है, जिस को वोट दिया हो उससे जाकर अपनी गलियां बनवाने के लिए कहा जाए। अगर वार्ड की पार्षद ही अपने क्षेत्र की जनता से ऐसा दुर्व्यवहार करेंगे, तो विकास कहां से होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision