(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 11/12/2020 कानपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना नमामि गंगे के अंतर्गत सीवरेज और पानी का कार्य नगर निगम जोन 1 के चौक स्टेशनरी मार्केट से चावलमंडी, घुमनीबाजार, महेश्वरीमोहल तक का कार्य जो कि धीमी गति से चल रहा था जिसकी शिकायत क्षेत्रीयो ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई से की जिसको संज्ञान मे लेते हुए वे तत्काल उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरिक्षण किया साथ ही जलकल के एक्सीएन व जेई विकास मिश्रा को फटकार लगाई और जल्द ही कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए।निरिक्षण के समय भाजापा जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा ग्रीष्म अवस्थी, नवाब सिंह जिलाध्यक्ष युवामोर्चा,गुरु नारायण गुप्ता सभासद, शिवकुमार मिश्रा मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी,रोहित जायसवाल,राहुल जायसवाल ,जिला मंत्री(युवामोर्चा),राजा गुप्ता मडंल महामंत्री, राहुल जायसवाल, मडंल अध्यक्ष संध्या मिश्रा,गोपाल मिश्रा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें