Latest News

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

दिव्यांग को कंबल ओढ़ाकर किया सम्मान#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 4/12/2020 कानपुर।नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा मिशन मुस्कान कंबल बैंक द्वारा दिव्यांग दिवस के अवसर पर किया सम्मानित प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि मोदी जी ने दिव्यांगों को सम्मानित रूप से नाम दिया लोग पहले विकलांग कहकर पुकारते थे जिससे हीन भावना उत्पन्न होती थी मोदी जी ने दिव्यांग नाम देकर लोगों का हौसला बढ़ाया है  दिव्यांग भी हमारे परिवार का एक अंग है इसलिए इनका सहयोग करें ठाकुर शैली सिंह चौहान दिव्यांग की प्रतिभा का समाज को लाभ मिल सके ऐसा सेंटर चलाने को कहा एस्ट्रोलॉजर प्रतिमा वशिष्ठ ने कहा कि दिव्यांग की सेवा करना राहु केतु शनि को प्रसन्न करना है यदि आप इनकी कृपा चाहते हो तो दिव्यांग की सेवा करो समाजसेवी उद्यमी संजय मित्तल ने कहा कि जाड़े में गरीबों को ठंड से मरने नहीं देंगे इसके लिए महा अभियान चलाया जाएगा यह सब भी हमारे भाई हैं कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष संदीप मिश्रा, व धर्मेंद्र पांडे ने किया, धन्यवाद ज्ञापन नमामि गंगे प्रकल्प इलाहाबाद की सहसंयोजक अंजलि तिवारी ने किया, प्रमुख रूप से नम्रता पांडे,, सुषमा दीक्षित, नीति बाजपेई, डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ मंजू जैन, अरविंद त्रिपाठी, रविकांत शुक्ला,, संजीव गुप्ता, संदीप बाजपेयी ,विवेक मोदी, शैलेश दिक्षित, धनंजय मिश्रा ,सुधीर बाजपेयी ,मोहन दीक्षित आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision