(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)3 दिसंबर 2020 कानपुर।जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यो की मासिक समीक्षा की गई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद कानपुर नगर में स्थापित बड़ी औद्योगिक इकाइयों द्वारा उनके क्षेत्र के 10 किलोमीटर स्थित प्राइमरी विद्यालय के छात्रों को सीएसआर फंड से गरम कोट तथा टोपा वितरण किया जाएगा जिसके दृष्टिगत पनकी पावर प्लांट द्वारा इसकी पहल की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि राइट टू एजुकेशन के तहत जिन विद्यालयों द्वारा एडमिशन नहीं लिए जा रहे हैं उनकी सूची बनाते हुए सभी के साथ मेरी अध्यक्षता में बैठक आहूत की जाए ।जिसमे वह स्वयं बताए कि उनके द्वारा क्यो एडमिशन नही लिए जा रहे है। शासन की मंशा के अनुरूप राइट टू एजुकेशन के तहत सभी विद्यालयों को एडमिशन लेना हैं इसका अनुपालन न करने वाले विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विधालयो का कायाकल्प करवा दिया जाए । बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा रहा है । जनपद कानपुर नगर में शिक्षा के लिए डिजिटल ऐप के अंतर्गत दीक्षा ऐप के माध्यम से शिक्षकों द्वारा कोर्स पूर्ण कराया जा रहा है ।जनपद कानपुर नगर के बिल्हौर ब्लाक के गहोलिया ग्राम में पहला डिजिटल ब्लैक बोर्ड लगाया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें