(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/12/2020 कानपुर।इस सर्दी में कानपुर मे पहली बार घना कोहरा, प्रदूषण में देश में चौथा स्थान है।इस मौसम में रविवार सुबह पहली बार घना कोहरा पड़ा। तड़के से लेकर पूरे दिन धुंध छाई रही। सीएसए में स्थापित मौसम विभाग के अनुसार आगे कई दिनों तक धुंध और कोहरे की अधिकता बनी रहेगी। घने कोहरे के बीच सुबह प्रदूषण की मात्रा 400 एक्यूआई (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) से ऊपर पहुंच गई। जो दिन में 11 बजे तक 378 एक्यूआई पर आकर रुकी। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम चार बजे 364 एक्यूआई रिकॉर्ड हुई। देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में कानपुर का चौथा स्थान रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि धुंध व शीतलहर के चलते प्रदेश के 40 से अधिक शहरों में दिक्कत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें