Latest News

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

एआरटीओ प्रशासन ने कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ ) 28 दिसंबर 2020 कानपुर। एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार वर्मा ने कार्यालय पहुंचते ही परिसर का निरीक्षण किया अनावश्यक रूप से परिसर में घूम रहे लोगों को बाहर भगाया साथ ही वाहन स्वामियों से बात करते हुए कहा कि अपना काम स्वयं कराएं वही लाइसेंस अनुभाग में भी जाकर निरीक्षण किया और बिना मास्क के परिसर में घूमते लोगों को भी हिदायत दी कि बिना मास्क के परिसर में ना आये तथा संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी पर नजर रखें कि कोई भी बिना मास्क के परिसर में ना आए लाइसेंस अनुभाग में लंबी लाइनें देखकर कर्मचारियों को निर्देश दिए की कोविड के नियमों का पालन करते हुए जल्दी लोगों का काम कराया जाए इस दौरान आर आई अजीत कुमार सहित आरटीओ स्टाफ मौजूद रहा.।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision