(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/12/2020 कानपुर। जाजमऊ के अम्बेडकर नगर में पाईपलाइन में अनियमितता के कारण सीवर का पानी गलियों से लेकर लोगो के घरों के अन्दर तक पिछले चार महीने से जलभराव की स्तिथि बनी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लेवासियों का कहना कि जब समस्या के निस्तारण के लिए वार्ड की पार्षद जरीना खातून से गुहार लगाई गई तो उनके बेटे अबरार ने हम लोगों से दस हज़ार रुपए वसूल किया और कहा कि आला अधिकारियों की जेब गर्म करके समस्या को जल्द ही हल करेंगे। मगर लगभग चार महीने के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया। वहीं मुहल्ले के कई घरों में सीवर का पानी भर गया है। जिससे लोगों में विभिन्न संक्रमण बीमारियों की बढ़ने की आशंका अधिक बढ़ गई फिर भी लोग घरों में जलभराव के साथ रहने पर मजबूर है। मुहल्ले में रहनी वाली गीता देवी ने कहा कि मामले पर कई बार निवेदन पत्र लिखने बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। मामले पर गुलाम रसूल ने कहा कि घरों में सप्लाई का जो पानी आता है वह सीवर के जल भराव के कारण बिल्कुल गन्दा हो जाता है जो पिनी के लायक नहीं है। उन्हों ने कहा कि यह मोहल्ला वार्ड 73 से भी जुड़ता है जिसके तहत लेकर हम लोगो ने पार्षद कैलाश के सामने भी समस्या को रखा था मगर उन्होंने मामले की अनदेखी करते हुए टाल दिया। समस्या के निस्तारण के लिए जहां संबंधित पार्षद टालमटोल करके मामले की अनदेखी कर रहे है वहीं दूसरी तरफ नगर नगम के अधिकारी भी बेखर और लापरवाह बने हुए हैं। जबकि लोगो को कहना है कि पार्षदों समेत सभी अधिकारियों को समस्या की यथास्थिति से अवगत कराया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें