Latest News

रविवार, 20 दिसंबर 2020

पार्किंग में खड़े वाहन चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 20/12/2020 कानपुर। निर्माणाधीन मकानों से तार और पार्किंग में खड़े वाहन चोरी करने वाले तीन बदमाशों को कल्याणपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपितों के पास से तीन बाइकें और काफी मात्रा में चोरी किया गया तार बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले एक स्क्रैप व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरिक्षक अजय सेठ ने बताया कि पनकी रोड चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके पास मिले बोरे में चोरी का तार मिला। थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई तो पता लगा कि आरोपितों ने कुछ समय पहले ही दो निर्माणाधीन मकानों से तार चोरी किया था। उनके ठिकाने से तीन बोरे तार बरामद हुआ है। साथ ही आरोपितों ने चोरी की तीन बाइक भी बरामद कराईं। गिरफ्तार चोरों में विनायकपुर निवासी सौरभ कुमार, आकाश गौतम और काकादेव निवासी हरिप्रसाद कटियार शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपित चोरी किया गया माल विनायकपुर निवासी स्क्रैप व्यापारी गणेश गौतम को बेचते थे। साथ ही रकम लेकर नशेबाजी व जुए में खर्च करते थे। मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपितों को जेल भेजा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision