(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 28 दिसम्बर 2020 कानपुर।केस्को जरीब चौकी डिवीजन में बिना घूस लिए नहीं दिया जाता नया कनेक्शन डीएम से की शिकायत जांच के आदेश कानपुर केस्को जरीब चौकी डिवीजन अंतर्गत चमनगंज सब स्टेशन पर एई और जेई की सांठगांठ से दलालों की चांदी है नए मीटर कनेक्शन से लेकर बिल संशोधन में बिना दलाल की कोई कार्य नहीं किया जाता जिसका जीता जागता उदाहरण है कि मकान नंबर 88/369 हिमायू बाग चमनगंज निवासिनी परवीन जहां पुत्री शमीम ने 2 किलो वाट घरेलू कनेक्शन का आवेदन 20 नवंबर को किया था परंतु आज तक कनेक्शन जारी नहीं किया गया इतना ही नहीं आवेदन फाइल को गायब कर दिया गया मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आठ कनेक्शन जारी किए गए हैं जिसमें एई और जेई ने दलाल के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख अवैध रूप घूस लिया गया है जो उपभोक्ता घूस नहीं देता है उसे कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है आज जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन मोहम्मद रफीक बाबा ने डीएम को संबोधित प्रार्थना पत्र एसीएम तृतीय को दिया जिस पर जांच के आदेश दिए गए जद नेता ने कार्रवाई ना होने पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें