Latest News

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

बीते दिनो हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा#Public Statement



कानपुर । गोविन्द नगर पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर तीन लुटेरों को गिरफ्तार करके 10 दिसंबर को दादानगर में ठेकेदार से हुई लूट का खुलासा किया है ।बीते गुरुवार को बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे शास्त्री नगर निवासी ठेकेदार संजय तिवारी को धक्का देकर लुटेरों ने उनकी स्कूटी की डिग्गी में रखे तीन लाख अट्ठानबे हजार रुपये लुटेरों ने लूट लिये थे जिसका खुलासा करने के लिये प्रभारी निरीक्षक गोविन्द नगर के नेतृत्व में गठित टीम लुटेरों की तलाश में लगी थी ।पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबौली वेस्ट स्थित प्रकाश विद्या मंदिर स्कूल के बगल से गुजरी झाँसी रेलवे लाईन के समीप से लुटेरे अजय कुमार निवासी दर्शन पुरवा, राज गौड़ निवासी दर्शन पुरवा, राहुल गौतम निवासी आवास विकास केशव पुरम, आकाश गौर निवासी दर्शन पुरवा को गिरफ्तार करके दो मोटरसाईकिल और 2,42,200 रुपये बरामद किये हैं ।लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में गोविन्द नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राम सिंह, उ0नि0 सैय्यद जुबैर, हेड कांस्टेबल रामवीर, कांस्टेबल सुवीर, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल सुजीत, कांस्टेबल रिन्कू, कांस्टेबल सुधीप कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision