Latest News

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

जिलाधिकारी की उपस्थिति में किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम हुआ संपन्न#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 23 दिसंबर 2020 कानपुर।स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री जी )के जन्म दिवस पर आयोजित किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार, प्रसार निदेशालय सभागार में संपन्न हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी कानपुर नगर ने दीप प्रज्ज्वलित कर  अन्नदाताओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का  शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्नदाताओं का सम्मान  कर  मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है आपकी कड़ी  मेहनत की वजह से लोगो को मौसमी उपज मिल पाती है । सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाएं सीधे किसानों को पहुचकर उनकी आय दुगनी करने का कार्य किया जा रहा है। किसानों की उपज बढाने के लिए  वैज्ञानिक तकनीकी के सहयोग से अच्छी फसल पैदा हो रही है। किसानों को समय से बीज ,खाद उपलब्ध कराकर उनकी उपज को बढाने के लिए कृषि विभाग द्वारा निरन्तर  कार्य किये जा रहे है । जनपद कानपुर नगर के उन किसानो को आज सम्मानित किया गया  जिन्होंने विभिन्न  मौसमी फसलों में अच्छी उपज पैदा की है। जिनमें जनपद कानपुर नगर के 76 किसान  है। रामदास पुत्र  देवी दयाल द्वारा गेँहू की फसल में प्रथम  स्थान पाया जो बदले सिंमनापुर घाटमपुर के है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision