(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट) 3/12/2020 कानपुर। अधिवक़्ता दिवस के अवसर पर अधिवक़्ता कल्याण संघर्ष समिति के तत्वावधान में सैंकड़ो अधिवक्ताओँ ने एकत्रित होकर वर्तमान यूपी सरकार को वादों की सरकार बताते हुए गुरुवार को यूपी मुख्यमंन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय को सौंपा गया।यह जानकारी अधिवक़्ता कल्याण संघर्ष समिति के संयोजक वरिष्ठ अधिवक़्ता पं. रविन्द्र शर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि ज्ञापन में अधिवक्ताओ ने वर्तमान सरकार के द्वारा चुनाव से पूर्व किये गए वादों को पूरा करने व अधिवक़्ता सुरक्षा हेतु कल्याण निधि योजना अंतर्गत 1लाख 25 हजार से बढ़ा कर 10 लाख व युवा अधिवक्ताओ को प्रथम 5 वर्ष तक 10 हजार पेंशन दिए जाने के वादों को पूरा करते हुए, इन मांगो को बजटीय प्रावधान में शामिल किये जाने की मांग की गयी है। श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री यूपी सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नंगर मजिस्ट्रेट, तृतीय अनिल कुमार अग्निहोत्री को सौंपा गया, इस अवसर पर उन्होंने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि उक्त ज्ञापन आवश्यक कार्यवाही हेतु मा.मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र शर्मा, अविनाश बाजपेयी पूर्व अध्यक्ष, लायर्स एसोसिएशन बी.एल.गुप्ता अध्यक्ष, इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन विजय कुमार ,अनूप सचान ,शत्रुघन सचान ,आदित्य गुप्ता, आलोक मिश्रा, विजय शर्मा, कमलेश गौतम ,अभिषेक शुक्ला ,जितेंद्र दोहरे ,एडवो सोमेंद्र ,एडवो फिरोज खान, एडवो तौहीद,आशीष कटियार, मनोज सिंह, सुनील त्रिपाठी, अंकुर गोयल, प्रणवीर सिंह ,इमरान जरदारी ,के. के. यादव आदि मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें