Latest News

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

जिला कारागार में दिव्यांग बंदियों के लिए विशाल नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 19/12/2020 कानपुर।जिला कारागार नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपाई सक्षम सचिव  आशुतोष  बाजपेई कोषाध्यक्ष योगेश कुमार के सहयोग से बंदियों पर दिव्यांग बंदियों  के लिए विशाल नेत्र शिविर संपन्न हुआ।जिसमें 400 बंदियों के नेत्र परीक्षण करके उनको चश्मे व दवाइया वितरित की गई लगभग 50000 के चश्मे व आई ड्रॉप्स का वितरण किया गया इस शिविर में दिव्यांग बंदियों को कत्रिम उपकरण मिल सके इसके लिए जिला दिव्यांग कार्यालय से मेहरबान सिंह प्रशांत मौजूद रहे  उन्होंने फॉर्म भरा कर उनका रजिस्ट्रेशन किया इस मौके पर जेल अधीक्षक आर के जायसवाल ने अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर डॉक्टर शरद बाजपेई  का स्वागत किया जेलर धीरज   सिन्हा ने प्रान्त  सचिव प्रशांत मिश्रा जिला सचिव आशुतोष  बाजपेई का स्वागत किया सक्षम से योगेश वाजपेई ने जेल अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह देकर  सम्मानित  किया शिविर  समापन में जेल अधीक्षक  आर के जायसवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और टीम से निवेदन किया कि इस तरीके का कैंप दोबारा फिर होना चाहिए ऐसे बंदियों को काफी सहूलियत मिलती है शिविर में अंबुज शुक्ला एस के पांडे शिवम शर्मा पुनीत कुबेर अमन दीपक अवस्थी जेल से फार्मेसिस्ट  त्रिपाठी जी अनूप मिश्रा राजेश त्रिपाठी अशोक मिश्रा डॉक्टर समीर नारायण डिप्टी जेलर श्री प्रणय  सिंह रामचंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision