Latest News

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

अपर आयुक्त श्रम कार्यालय का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटेमेंंट न्यूज) 23/12/2020 कानपुर।मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने अपर आयुक्त श्रम कानपुर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरिक्षण के दौरान कुल 85 अधिकारियों और कर्मचारियों में से 14 अनुपस्थित पाए गए। स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है और इस महीने के लिए वेतन रोक दिया गया है।मडंलायुक्त ने प्लेबर लॉज़ के तहत 1% सेस राजस्व कलेक्शन की स्थिति और उसके उपयोग की जाँच की।इस वित्तीय वर्ष में सभी 6 जिलों में कुल ₹ 24.28 करोड़ उपकर एकत्र किया गया है।कानपुर नगर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कन्नौज और कानपुर देहात ने खराब प्रदर्शन किया है।मडंलायुक्त ने डीएम कन्नौज और डीएम कानपुर देहात को अगले एक महीने में प्रदर्शन में सुधार के लिए पत्र जारी किए हैं।"जनता दर्शन रजिस्टर" के बारे में पूछे जाने पर, अतिरिक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि इसका कार्यालय में रखरखाव नहीं किया गया है। जनता दर्शन रजिस्टर के अभाव में जनता की समस्याओं की गुणवत्ता की परीक्षण करना और क्रॉस चेक करना सम्भव नहीं है।यह बहुत ही आपत्तिजनक है कि जनता दर्शन आवेदन और शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड भी नहीं की जा रही हैं।मडंलायुक्त ने जनता दर्शन रजिस्टर का रखरखाव नहीं करने और आईजीआरएस पोर्टल पर जनता दर्शन आवेदन या मुद्दों को न दर्ज करने  के लिए अपर श्रम आयुक्त को “लिखित चेतावनी” जारी की है। और तत्काल रेजिस्टर मैंटैन करने और आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कर उनका समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision