Latest News

रविवार, 13 दिसंबर 2020

किसान आंदोलन का जिम्मेदार देश की सरकार और विपक्ष-शिवमगंल सिंह#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 13/12/2020कानपुर।गैर राजनैतिक, देशव्यापी देश के कई महामहिमों  द्वारा सराहनीय "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने देश में कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन का जिम्मेदार देश की सरकारों एवं देश के विपक्ष को मानते हुए कहा कि सरकारों व विपक्ष की पूरी तरह विफलता के कारण ही आज किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के संबंध में बनाए गए कानून गलत नहीं है, इनमें किसानों के हित में संशोधन की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि आज जिस तरह देश के सामने सरकारें विपक्ष को समाज विरोधी व विपक्ष सरकारों को समाज विरोधी बता कर देश व समाज को भ्रमित कर रहे हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन- विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग अति शीघ्र देश व समाज को सिर्फ सत्ता एवं निजी स्वार्थों के लिए काम कर रही राजनैतिक पार्टियों की पोल खोलने व भ्रष्ट एवं निष्क्रिय राजनीतिक सिस्टम को बदलने के लिए एक देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision