Latest News

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 22 दिसंबर 2020 कानपुर।जिलाधिकारी आलोक तिवारी द्वारा  घाटमपुर क्षेत्र के धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी द्वारा  कुटरा  मकन्दपुर के राजकीय धन क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी से स्टॉक रजिस्टर मांगा जिसे उसके द्वारा उपलब्ध नही करा पाए।जिलाधिकारी ने नमी मापक यन्त्र तथा अन्य आवश्यक उपकरण के विषय मे जानकारी की तो केंद्र प्रभारी द्वारा नमी मापक व अन्य आवश्यक  यन्त्र उपलब्ध नही करा सके इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नारजगी व्यक्त करते हुए कहा कि  किसी भी किसान को अपना धान बेचने में कठिनाई नही होनी चाहिए।उन्होंने ने अपना धान बेच  चुके किसान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नही हुई इसकी जानकारी हेतु उप जिलाधिकारी घाटमपुर से उनके नम्बरों पर कॉल करके जानकारी की। इस पर कोहना प्रसाद  द्वारा बताया गया कि उसका 39 कुण्टल धान खरीदा तो गया जिसके लिए केंद्र  प्रभारी द्वारा 200 रुपये प्रति कुण्टल अलग से उन्हें देना पड़ा तथा अन्य दूसरे किसान राम चरण से भी फोन कर संवाद स्थापित किया गया ।जिनके  द्वारा  यह जानकारी दी गई कि उससे भी धान खरीदने का 250 रुपये प्रति कुण्टल  अलग से लिया गया इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल केंद्र प्रभारी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि एक भी किसान से यदि पैसा लेने की शिकायत किसी भी केंद्र की मिली तो उसके भी खिलाफ कड़ी कार्यवाही  की जाएंगी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision