(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 11/12/2020 कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा आयुक्त स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आर के सिंह अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट व स्मार्ट सिटी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।उन्होंने सर्वप्रथम भैरवघाट स्थित धोबीघाट के सुन्दरीकरण का निरीक्षण किया गया। इसके अन्तर्गत अपशिष्ट जल उपचार एवं रिसाइक्लिंग हेतु टैंक एवं प्रणाली का स्थापन एवं निर्माण कार्य का मुआयना किया गया। मौके पर आ0सी0सी0 टैंक का निर्माण कार्य होता पाया गया, जिसकी प्रगति 50 प्रतिशत पूर्ण पायी गयी । यह कार्य कार्यदायी संस्था मे0 पी0पी0एस0 बिल्डर्स द्वारा कराया जा है सस्ंथा के प्रतिनिधि को मौके पर कार्य को गुणवत्तापरक व मानक के अनुरूप कराये जाने एवं कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये.उन्होंने मौके पर संस्था के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में धोबीघाट पर पानी सीधे भैरवघाट से आ रहा है । यहाॅ पर प्रतिदिन 25000 लीटर पानी की खपत है। रिसाइकलिंग टैंक बन जाने से यही पानी कपड़े धोने के बाद रिसाइकिल होकर पुनः धोने के कार्य में उपयोग किया जायेगा।निरीक्षण के दौरान धोबी घाट की प्रवेश द्वार के बगल में धोबी घाट के परिसर में ही पक्का अवैध निर्माण पाया गया, साथ ही धोबीघाट के अन्दर व बगल की गली में भी काफी अवैध अस्थायी/स्थायी निर्माण पाये गये। मौके पर जोनल अधिकारी-4 व प्रभारी सम्पत्ति को निर्देशित किया गया कि पार्क के परिसर में व उसके बगल की गली में नगर निगम की भूमि पर जो भी अवैध कब्जे है, उन्हे चिन्हित करते हुए नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही की जाये, साथ ही यदि किसी के द्वारा कोई मा0 न्यायालय का आदेश प्राप्त किया गया हो, तो उसमें विधिक राय लेते हुए उसे खारिज कराकर नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाये।उन्होंने नानाराव में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रहे कार्याे का निरीक्षण किया गया।
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें